पहले भी भागलपुर आ चुके हैं भागवत
वरीय संवाददाता भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले भी कई बार भागलपुर आ चुके हैं. सर संघ चालक बनने के बाद वह 2009 में भागलपुर आये थे. उसके बाद यह उनका यह दूसरा दौरा है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष पर इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है. शिविर में बांका निवासी […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले भी कई बार भागलपुर आ चुके हैं. सर संघ चालक बनने के बाद वह 2009 में भागलपुर आये थे. उसके बाद यह उनका यह दूसरा दौरा है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष पर इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है. शिविर में बांका निवासी बैंक मैनेजर विजय मिश्र, भागलपुर से रतन वालोटिया समेत अन्य पुराने कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं. 64 वर्ष की उम्र में भी श्री भागवत के फिटनेस को देख यहां के कार्यकर्ता आपस में चर्चा कर रहे थे कि ऐसे ही रहना चाहिए.