वार्ड पार्षद के घर के सामने का बदला जायेगा लकड़ी का बिजली खंभा
संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर आपके द्वार में आये बिजली से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल गंभीर है. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर मैनेजर ( टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि लोगों की शिकायत पर सर्वे कराया गया, जिसमें बरारी के वार्ड पार्षद के घर के सामने समेत सब्जी चौक व अन्य दो जगहों […]
संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर आपके द्वार में आये बिजली से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल गंभीर है. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर मैनेजर ( टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि लोगों की शिकायत पर सर्वे कराया गया, जिसमें बरारी के वार्ड पार्षद के घर के सामने समेत सब्जी चौक व अन्य दो जगहों पर लकड़ी के बिजली खंभा मिला है. लकड़ी के बिजली खंभा को एक सप्ताह के अंदर बदल दिया जायेगा. कंपनी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर लकड़ी के बिजली खंभे बदलने के बाद शहर के अन्य हिस्से में भी जर्जर खंभों को बदलने की पहल की जायेगी.