शातिर पॉकेटमार को पेश किया कोर्ट में
संवाददाता, भागलपुर. राजकीय रेल पुलिस ने मंगलवार को शातिर पॉकेटमार सवार उर्फ तुहा को कोर्ट में पेश किया. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि उनका जमानत रद्द हो गयी थी. इस कारण गिरफ्तार किया गया. वह 10 केसों में आरोपित है.
संवाददाता, भागलपुर. राजकीय रेल पुलिस ने मंगलवार को शातिर पॉकेटमार सवार उर्फ तुहा को कोर्ट में पेश किया. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि उनका जमानत रद्द हो गयी थी. इस कारण गिरफ्तार किया गया. वह 10 केसों में आरोपित है.