पटल बाबू फीडर का तार टूटा, आपूर्ति ठप

संवाददाता, भागलपुर. पटल बाबू फीडर का लो टेंशन तार मंगलवार को अचानक टूट कर गिर गया, जिससे घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. सूचना पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन पहुंचे तो सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस को लेकर भीखनपुर और घंटा फीडर भी घंटों बंद रहा. फ्रेंचाइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:04 AM

संवाददाता, भागलपुर. पटल बाबू फीडर का लो टेंशन तार मंगलवार को अचानक टूट कर गिर गया, जिससे घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. सूचना पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन पहुंचे तो सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस को लेकर भीखनपुर और घंटा फीडर भी घंटों बंद रहा. फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन ने राजहंस होटल के सामने एलटी लाइन को मरम्मत किया. नाथनगर में बेवजह घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. फ्यूज बनाने के नाम पर पूरे फीडर की बिजली को बंद करके रखा. बरारी से लेकर मानिक सरकार चौक तक मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी फ्यूज बनाने को लेकर शट डाउन से लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version