विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का टेंडर रोकने के लिए कोर्ट की शरण में जायेंगे : साईं इंजीकॉन

संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण के लिए टेंडर तो निकाला गया है. टेंडर के लिए 25 अप्रैल की तिथि भी निर्धारित की गयी है. लेकिन, सड़क का निर्माण कार्य फंस सकता है. साईं इंजीकॉन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने मोबाइल पर बताया कि विभाग ने सड़क बनाने नहीं दिया, तो अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:04 AM

संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण के लिए टेंडर तो निकाला गया है. टेंडर के लिए 25 अप्रैल की तिथि भी निर्धारित की गयी है. लेकिन, सड़क का निर्माण कार्य फंस सकता है. साईं इंजीकॉन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने मोबाइल पर बताया कि विभाग ने सड़क बनाने नहीं दिया, तो अब आगे इसे बनने भी नहीं देंगे. यानी, टेंडर ही नहीं होने देंगे. कोर्ट की शरण में गये हैं और अब रोक लगाने की अरजी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण कंपनी समय पर सड़क नहीं बना सकी है. भैना पुल बंद होने के बाद मेटेरियल नहीं आने लगा. इसके लिए वक्त मांगा गया. रोजाना जाम लगने से काम नहीं करा सके. काम के दौरान फ्री रोड नहीं मिला. इसके लिए विभाग ने कोई पहल नहीं की. अगर वे प्रयास करते और जिला प्रशासन से वन-वे की मांग की होती, तो सड़क निर्माण में व्यवधान नहीं पहुंचता.जाम के कारण लाखों रुपये का मेटेरियल बरबाद हो गया. साथ ही बरसात में अलकतरा का काम नहीं होता है, लेकिन विभाग ने दबाव देकर अलकतरा का काम कराया है. अब स्थिति यह है कि वर्क रिसाइन कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version