श्रीरामपुर में मजदूर को मारी गोली, गंभीर

– जमीन विवाद को लेकर घटी घटनासंवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में मंगलवार शाम को जमीन विवाद में मजदूर लोगिन यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पीठ में लगी है. उसने गोली मारने का आरोप पड़ोसी शेखर मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:04 AM

– जमीन विवाद को लेकर घटी घटनासंवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में मंगलवार शाम को जमीन विवाद में मजदूर लोगिन यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पीठ में लगी है. उसने गोली मारने का आरोप पड़ोसी शेखर मंडल व एक अन्य पर लगाया है. पुलिस शेखर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों में पिछले कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. लोगिन ने बताया कि वह चंपा नाला के पास कमा कर शाम में पैदल घर लौट रहा था. इस दौरान गांव प्रवेश करते हुए शेखर ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गया. पुन: शेखर ने गोली चलायी जो लोगिन के पीठ में जा लगी. घटना के बाद लोगिन फायरिंग करते हुए भाग निकला. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां जुटे और लोगिन को इलाज के लिए अस्पताल लाया. चार फरवरी को पत्नी को मारी थी गोलीलोगिन ने बताया कि चार फरवरी को शेखर ने उसकी पत्नी सुषमा देवी को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. इस मामले में नाथनगर थाने में शेखर के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी न होने पर उसने पुन: फायरिंग कर दिया. उधर, पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में लोगिन फरार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version