नारायणपुर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को बनाया बंधक, की मारपीट
दो अन्य कर्मियों से भी की लूटपाट, की पिटाईनारायणपुर. कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर सोमवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने स्टेशन मास्टर वीके सिंह सहित तीन कर्मियों को बंधक बना उनके साथ मारपीट की. इस दौरान अपराधियों ने स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने टिकट काउंटर से 2,860 रुपये की नगद, […]
दो अन्य कर्मियों से भी की लूटपाट, की पिटाईनारायणपुर. कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर सोमवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने स्टेशन मास्टर वीके सिंह सहित तीन कर्मियों को बंधक बना उनके साथ मारपीट की. इस दौरान अपराधियों ने स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने टिकट काउंटर से 2,860 रुपये की नगद, कुछ टिकट और स्टेशन मास्टर की घड़ी और मोबाइल लूट लिये. स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम, मानसी रेल थाना, पसराहा थाना, थाना बिहपुर, नवगछिया आदि स्टेशन मास्टरों को दी. मंगलवार तड़के कटिहार रेल एसपी जितेंद्र मिश्र और नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने स्टेशन पहुंच कर घटना की छानबीन की. स्टेशन मास्टर नवगछिया के कदवा पुनामा प्रतापनगर निवासी विनोद कुमार सिंह के आवेदन पर बिहपुर जीआरपी थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस स्थानीय थाना पुलिस की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से ही स्टेशन पर इंस्पेक्टर अमर विश्वास पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.