अप्रैल के अंत तक निकलेगा टेंडर
भागलपुर: बाइपास का टेंडर इस माह के अंत तक निकाला जायेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग एस्टिमेट को भी संशोधित करने में लगा है. उच्चधिकारी ने बताया कि एस्टिमेट पुराना है. संशोधित होने के बाद इसकी राशि 50 से 75 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि अल्पावधि टेंडर […]
भागलपुर: बाइपास का टेंडर इस माह के अंत तक निकाला जायेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग एस्टिमेट को भी संशोधित करने में लगा है. उच्चधिकारी ने बताया कि एस्टिमेट पुराना है. संशोधित होने के बाद इसकी राशि 50 से 75 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है.
उन्होंने बताया कि अल्पावधि टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. बाइपास निर्माण की योजना का एस्टिमेट कॉस्ट 200.78 करोड़ था. बता दें कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रलय ने सिंगल टेंडर के कारण इसे रद्द कर दिया है और फिर से राज्य सरकार को टेंडर करने का निर्देश दिया है.
कांट्रैक्टर की ओर से टेंडर जब नहीं डाला गया, तो फिर टेंडर रद्द करना पड़ा. विभाग ने तीसरी बार पुन: टेंडर निकाला. इस बार फाइनल तिथि 16 मार्च रखी. हरियाणा की कंपनी एसपी सिंगला के नाम सिंगल टेंडर निकला. सिंगल टेंडर के कारण केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रलय ने स्वीकार नहीं किया और इसे रद्द कर फिर से टेंडर कराने को कहा गया है. अब विभाग की ओर से चौथी बार टेंडर निकालने की तैयारी हो रही है.