औरेंज ने रेड टीम को पराजित किया
फोटो सुरेंद्र :संवाददाता,भागलपुर. बूढ़ानाथ मुहल्ला स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में चल रहे 15 दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में बालिका खिलाडि़यों को बॉल बैडमिंटन के बेसिक चीजों की जानकारी दी गयी. अंतिम दिन औरेंज व रेड टीम के बीच मुकाबला खेला गया. औरेंज टीम ने 29-12 व 29 […]
फोटो सुरेंद्र :संवाददाता,भागलपुर. बूढ़ानाथ मुहल्ला स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में चल रहे 15 दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में बालिका खिलाडि़यों को बॉल बैडमिंटन के बेसिक चीजों की जानकारी दी गयी. अंतिम दिन औरेंज व रेड टीम के बीच मुकाबला खेला गया. औरेंज टीम ने 29-12 व 29 -18 से यह मैच जीत लिया. औरेंज की ओर से साहिना, दरखशां, मनीषा, गुडि़या ने बढि़या प्रदर्शन किया. शिविर में लगभग 50 बालिका खिलाडि़यों ने भाग लिया. मौके पर अमर कुमार आहुजा, मुकेश यादव, राजेश यादव, पुतुल कुमार, बिट्टू कुमार आदि उपस्थित थे.