सरकारी होर्डिंग के ऊपर लगाया निजी होर्डिंग तो जायेंगे जेल
वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए जगह-जगह लगे होर्डिंग पर विभिन्न राजनीतिक दलों या अन्य निजी कंपनी वाले अपनी होर्डिंग लगा देते हैं. इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच रही है और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग पर खर्च होने वाली राशि भी बेकार […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए जगह-जगह लगे होर्डिंग पर विभिन्न राजनीतिक दलों या अन्य निजी कंपनी वाले अपनी होर्डिंग लगा देते हैं. इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच रही है और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग पर खर्च होने वाली राशि भी बेकार हो रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन कठोर कदम उठाने जा रहा है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकारी होर्डिंग के ऊपर अपना होर्डिंग लगाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही उनके सरकारी होर्डिंग का खर्चा भी वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी होर्डिंग को ढंक कर किसी भी प्रकार का होर्डिंग या फ्लैक्स लगाना दंडनीय अपराध है. भविष्य में यदि सरकारी होर्डिंग पर किसी प्रकार का फ्लैक्स-बैनर लगाया गया तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.