पठन-पाठन को लेकर प्रधानों को लगायी फटकार

– डीइओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षणफोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. पठन-पाठन को लेकर बुधवार को डीइओ ने बरारी क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. बालक मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय व बरारी उच्च विद्यालय व हाजिरी रजिस्टर की जांच में विद्यालय से कई शिक्षक ड्यूटी आवर से गायब मिले. सभी विद्यालयों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:03 PM

– डीइओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षणफोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. पठन-पाठन को लेकर बुधवार को डीइओ ने बरारी क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. बालक मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय व बरारी उच्च विद्यालय व हाजिरी रजिस्टर की जांच में विद्यालय से कई शिक्षक ड्यूटी आवर से गायब मिले. सभी विद्यालयों के प्रधानों को पठन-पाठन में कोताही बरतने पर फटकार लगायी है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि बालक व बालिका मध्य विद्यालय की पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब है. शिक्षक भी गायब मिले. इसे लेकर प्रधानों को फटकार लगायी है. शिक्षकों से कहा कि सिलेबस के अनुसार बच्चों को पढ़ाये. बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. उन्होंने विद्यालय के प्रधान को हिदायत दी कि शिक्षक के गायब मिलने पर शिक्षक सहित प्रधान पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version