महाविलय पर विधायक की प्रतिक्रिया
नीतीश-लालू का विलय ही बता रहा है कि ये लोग भाजपा के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं. चुनाव से पहले ही दोनों ने अपना अस्तित्व अपने हाथों से मिटा दिया. जिस सिंबल पर बिहार की साढ़े दस करोड़ जनता ने विश्वास कर बहुमत दिया, उसी सिंबल को मिटा कर लालू-नीतीश साइकिल की सवारी केवल […]
नीतीश-लालू का विलय ही बता रहा है कि ये लोग भाजपा के बढ़ते जनाधार से डर गये हैं. चुनाव से पहले ही दोनों ने अपना अस्तित्व अपने हाथों से मिटा दिया. जिस सिंबल पर बिहार की साढ़े दस करोड़ जनता ने विश्वास कर बहुमत दिया, उसी सिंबल को मिटा कर लालू-नीतीश साइकिल की सवारी केवल बिहार की जनता को धोखा देने के लिए कर रहे हैं. बिहार की जनता इस बार मन बना चुकी है कि यहां भाजपा की सरकार बनानी है. यह पटना के विराट कार्यकर्ता समागम में दिख चुका है. इंजीनियर शैलेंद्र, विधायक,बिहपुर………………….भाजपा से घबराकर महाविलय किया गया है. उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. बिहार की जनता सब जान चुकी है. चूंकि 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया था पर बीच में ही जदयू ने गंठबंधन तोड़ कर जनता के बीच अपनी छवि खराब कर ली है.अमन पासवान, विधायक, पीरपैंती