मध्य विद्यालय खुटहरी में नहीं पहंुचा एमडीएम

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय खुटहरी में बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे से पहले स्कूल में छुट्टी दे दी गयी. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक रामजी ठाकुर ने बताया कि स्कूल में 10 शिक्षकों में से पांच नियोजित हैं. बुधवार को मध्याह्न भोजन नहीं आया. स्कूल में कुल 424 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:03 PM

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय खुटहरी में बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे से पहले स्कूल में छुट्टी दे दी गयी. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक रामजी ठाकुर ने बताया कि स्कूल में 10 शिक्षकों में से पांच नियोजित हैं. बुधवार को मध्याह्न भोजन नहीं आया. स्कूल में कुल 424 छात्र-छात्राओं में 198 उपस्थित हुए. शिक्षक ने बताया कि स्कूल प्रतिदिन खुल रहा है. नियोजित शिक्षक आ कर स्कूल बंद करा देते हैं. इधर दो दिनों से वे लोग बंद कराने नहीं आये हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल बंद कराने आने वाले नियोजित शिक्षकों से हम लोगों ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें.

Next Article

Exit mobile version