पठन-पाठन बाधित से छात्रों में आक्रोश
फोटो आशुतोष (छात्रों से परिचर्चा) संवाददाता,भागलपुर. वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों का पठन-पाठन बाधित किये जाने पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया है. छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की लड़ाई सरकार से है. शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. छात्र सन्नी कुमार ने कहा […]
फोटो आशुतोष (छात्रों से परिचर्चा) संवाददाता,भागलपुर. वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों का पठन-पाठन बाधित किये जाने पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया है. छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की लड़ाई सरकार से है. शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. छात्र सन्नी कुमार ने कहा कि रोज-रोज विद्यालय को बंद कराने से पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. ऐसे में सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कैसे होगी. छात्र प्रशांत कुमार व रोशन कुमार ने बताया कि शिक्षकों की मांग सरकार से है. इसमें छात्रों का क्या कसूर है. पठन-पाठन बाधित करने से नुकसान तो छात्रों का ही हो रहा है. छात्र राहुल कुमार व सुमित कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विद्यालय जाते हैं. बंद रहने के कारण घूम कर आना पड़ता है. पढ़ाई को लेकर घर वाले भी परेशान है. छात्र अभिमन्यु कुमार ने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि विद्यालय में पढ़ाई होने दें. छात्रों के भविष्य को अंधकार में नहीं भेजे.