एसएसपी साहब, बंगालियों को सुरक्षा दीजिए

तसवीर : आशुतोष- लगातार हो रही वारदात को लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने निकाला मशाल जुलूस- लोगों ने पुलिस से की अपराधियों से निजात दिलाने की पुलिस से मांगसंवाददाता, भागलपुर रिफ्यूजी कॉलोनी में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर वहां के निवासी दहशत में है. इस मुहल्ले में ज्यादातर बंगाली समाज के लोग रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 12:03 AM

तसवीर : आशुतोष- लगातार हो रही वारदात को लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने निकाला मशाल जुलूस- लोगों ने पुलिस से की अपराधियों से निजात दिलाने की पुलिस से मांगसंवाददाता, भागलपुर रिफ्यूजी कॉलोनी में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर वहां के निवासी दहशत में है. इस मुहल्ले में ज्यादातर बंगाली समाज के लोग रहते हैं. अपराधी बंगालियों को कमजोर समझ कर लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं. इन घटनाओं के विरोध में बुधवार शाम को रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर पुलिस-प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी. लोगों ने रिफ्यूजी कॉलोनी के अपराधियों से निजात दिलाने की मांग की. मुहल्लेवासियों ने कॉलोनी में पुलिस पिकेट खोलने की भी मांग की, ताकि अपराधियों के मंसूबे पर अंकुश लग सके. कॉलोनी में कई घटनाएं घट चुकी हैरिफ्यूजी कॉलोनी में हाल के दिनों में कई घटनाएं घट चुकी है. चंदन चौधरी को अपराधी घर से उठा ले गये थे और पिपलीधाम में ले जाकर बाइक समेत जला दिया था. इसके बाद प्रिंट गैलरी के मालिक से अपराधियों ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को जान मारने की धमकी दी गयी थी. यहीं नहीं, आठ अपराधी मुहल्ले में सरेआम तमंचा लहराते हुए घुस गये थे और कइयों के साथ मारपीट की थी. इन घटनाओं से मुहल्लेवासी दहशत में है. इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को लोगों ने शीघ्र पकड़ने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version