50 क्विंटल से अधिक धान बेचनेवाले किसानों की होगी जांच

– किसानों की सूची बनाने मंे जुटा विभाग वरीय संवाददाता, भागलपुर अब 50 क्विंटल से अधिक धान बेचनेवाले किसानों की जांच होगी. बिचौलिये की भूमिका की पड़ताल के लिये यह जांच होगी. सरकारी निर्देश के बाद किसानों की सूची तैयार की जा रही है. सूची बनाने में पैक्सों, व्यापार मंडलों के खरीद संबंधी अंतिम प्रतिवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 12:03 AM

– किसानों की सूची बनाने मंे जुटा विभाग वरीय संवाददाता, भागलपुर अब 50 क्विंटल से अधिक धान बेचनेवाले किसानों की जांच होगी. बिचौलिये की भूमिका की पड़ताल के लिये यह जांच होगी. सरकारी निर्देश के बाद किसानों की सूची तैयार की जा रही है. सूची बनाने में पैक्सों, व्यापार मंडलों के खरीद संबंधी अंतिम प्रतिवेदन की सूची का सहयोग लिया जायेगा. वहीं उक्त सूची को पटना मुख्यालय भेजा जायेगा. सहकारिता विभाग में 31 मार्च के बाद सभी पैक्स, व्यापार मंडल धान खरीद में शामिल किसानों का अंतिम प्रतिवेदन दे रहे है. इस प्रतिवेदन से 50 क्विंटल से अधिक बेचनेवाले किसानों की सूची को अलग किया जा रहा है. इस तरह तैयार सूची को अपने स्तर पर भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. यह था पैक्स अध्यक्षों का आरोप पटना स्थित सहकारिता मुख्यालय को पैक्स अध्यक्षों ने पत्र लिखा था. इसमें किसानों से सीधे धान की खरीद मामले में बिचौलिये की भूमिका होने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version