जनता परिवार का विलय देश के लिए शुभ संकेत, सांसद की प्रतिक्रिया
जनता परिवार के सभी लोग अब एक हो गये हैं. यह देश के लिए शुभ संकेत है. नयी पार्टी के रूप में यह देश की सबसे बड़ी पार्टी होगी. राजद, जदयू, सपा सहित अन्य तीन पार्टी का विलय देश को नयी दिशा देगा. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इसका पता लगेगा. यह विलय सांप्रदायिक […]
जनता परिवार के सभी लोग अब एक हो गये हैं. यह देश के लिए शुभ संकेत है. नयी पार्टी के रूप में यह देश की सबसे बड़ी पार्टी होगी. राजद, जदयू, सपा सहित अन्य तीन पार्टी का विलय देश को नयी दिशा देगा. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इसका पता लगेगा. यह विलय सांप्रदायिक ताकतों को रोकने का काम करेगी. किस तरह जनता को गुमराह कर केंद्र में भाजपा सत्ता पर काबिज हुआ है, उसे जनता के समक्ष लाया जायेगा.शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, सांसद, भागलपुर