विसुवा पर्व को लेकर रंगारंग कार्यक्रम
फोटो: 15 बांका 12 : कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को विसुवा पर्व को लेकर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बघ्घा ग्रुप भागलपुर व बंगाल के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम हे राम बड़ी दुख: दायी से प्रारंभ किया […]
फोटो: 15 बांका 12 : कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को विसुवा पर्व को लेकर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बघ्घा ग्रुप भागलपुर व बंगाल के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम हे राम बड़ी दुख: दायी से प्रारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन वरीय रालोसपा नेता संजय घोष द्वारा किया गया था. इसमें कलाकार बलबीर सिंह बघ्घा, कोयल, सचिन, रवि, नंदन, प्रीतम, चंदन, प्रीतम शामिल थे. उद्घोषणा अभिषेक आनंद कर रहे थे.