हथियार के साथ एक गिरफ्तार
भागलपुर. तिलकामांझी पुलिस ने मुंदीचक में छापामारी कर हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी की संलिप्तता तंबाकू व्यवसायी अंकित जालान को गोली मार कर लूटपाट करने के मामले में आयी है. पुलिस उसका नाम बताने से फिलहाल परहेज कर रही है. अपराधी के पास से बरामद हथियार से ही […]
भागलपुर. तिलकामांझी पुलिस ने मुंदीचक में छापामारी कर हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी की संलिप्तता तंबाकू व्यवसायी अंकित जालान को गोली मार कर लूटपाट करने के मामले में आयी है. पुलिस उसका नाम बताने से फिलहाल परहेज कर रही है. अपराधी के पास से बरामद हथियार से ही अंकित जालान को गोली मारी गयी थी, ऐसा पुलिस दावा कर रही है. पकड़ाया युवक झोपड़पट्टी का रहनेवाला बताया जाता है. बता दें कि पटल बाबू रोड में तीन अप्रैल को लूटपाट के दौरान अंकित जालान को गोली मारी गयी थी.