पूर्णिया पॉलिटेक्निक की छात्रा का बरारी से अपहरण
– सिक्किम एनआइटी से ट्रेनिंग कर रही थी प्रीति- 10 अप्रैल से बंद मिल रहा है प्रीति का मोबाइल- लॉज में रह रहे एक युवक पर अपहरण का आरोप- नवादा जिले के काशीचक की रहनेवाली है प्रीति- छात्रा की तलाश में परिजन पहुंचे भागलपुरसंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल से पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के […]
– सिक्किम एनआइटी से ट्रेनिंग कर रही थी प्रीति- 10 अप्रैल से बंद मिल रहा है प्रीति का मोबाइल- लॉज में रह रहे एक युवक पर अपहरण का आरोप- नवादा जिले के काशीचक की रहनेवाली है प्रीति- छात्रा की तलाश में परिजन पहुंचे भागलपुरसंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल से पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के पार्ट-2 की छात्रा प्रीति कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. घटना 10 अप्रैल की है. अपहृत छात्रा नवादा जिले काशीचक माधोपुर निवासी राकेश रंजन प्रसाद की पुत्री है. प्रीति सिक्किम एनआइटी से ट्रेनिंग कर रही थी और सुरखीकल में एमपी मंडल के मकान में किराये पर रह रही थी. उस मकान में रहने वाले नवीन शर्मा (चौसा, मधेपुरा) पर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने नवीन के कमरे में रहने वाले साथी जेम्स कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के बाद से नवीन भी गायब है. पूरे मामले को लेकर राकेश रंजन ने बरारी थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने उस आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक, प्रीति का मोबाइल और एटीएम भी किसी लड़के ने छीन लिया है. इस कारण दस अप्रैल के बाद से उसका मोबाइल बंद मिल रहा है. परिजन किसी अनहोनी से डरे-सहमे हैं. गुरुवार को प्रीति के परिजन नवादा से उसकी तलाश में भागलपुर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि प्रीति का कमरा भी बंद है. पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रही है.