स्टीकर से ऐसे वसूल होगा फाइन
नोट : आज से चलेगा सड़क पर खड़ी गाडि़यों को जब्त करने का अभियान वाली खबर का बॉक्स पटना से स्टीकर आ जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे खड़ी गाडि़यों में स्टीकर चिपका देगी और उस गाड़ी का नंबर नोट कर लेगी. अगर गाड़ी मालिक ट्रैफिक थाने को सूचना दिये बगैर गाड़ी को लेकर […]
नोट : आज से चलेगा सड़क पर खड़ी गाडि़यों को जब्त करने का अभियान वाली खबर का बॉक्स पटना से स्टीकर आ जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे खड़ी गाडि़यों में स्टीकर चिपका देगी और उस गाड़ी का नंबर नोट कर लेगी. अगर गाड़ी मालिक ट्रैफिक थाने को सूचना दिये बगैर गाड़ी को लेकर चले जाते हैं तो गाड़ी मालिक के नाम-पता पर नोटिस भेज कर उससे ट्रैफिक पुलिस फाइन वसूलेगी. स्टीकर चिपकाये जाने के बाद उन गाडि़यों को जब्त कर थाना लाया जायेगा. जहां से फाइन के लिए उन्हें डीटीओ ऑफिस भेजा जायेगा.