प्रो हीरा लाल के निधन पर शोकसभा
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो हीरा लाल श्रीवास्तव का निधन गत 13 अप्रैल को वेल्लौर के एक अस्पताल में हो गया. वे प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त थे. गुरुवार को हिंदी विभाग में शोकसभा की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ विद्या रानी […]
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो हीरा लाल श्रीवास्तव का निधन गत 13 अप्रैल को वेल्लौर के एक अस्पताल में हो गया. वे प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त थे. गुरुवार को हिंदी विभाग में शोकसभा की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ विद्या रानी ने कहा कि प्रो श्रीवास्तव पिछले वर्ष जून में सेवानिवृत्त हुए थे. उनका इलाज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था. स्थिति बिगड़ जाने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया था. प्रो श्रीवास्तव भभुआ शहर के मूल निवासी थे. उनकी उच्च शिक्षा बीएचयू में हुई थी. छायावादी काव्य में प्रकृति वर्णन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी. वे एसएसवी कॉलेज में शिक्षक, बर्सर और अध्यक्ष पद पर भी रहे थे. वे मृदुभाषी थे.