जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
संवाददाता,भागलपुर. वैशाली में 26 अप्रैल से होने वाले अंतर जिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला टीम गुरुवार को घोषित कर दी गयी. अमर कुमार अहुजा ने बताया कि बालक टी में शुभम, रवि, निर्मल, महताब, गौतम, राहुल, राहुल, सोनू, विशाल है. रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रवि, चंदन, निरंजन व आकाश है. बालिका टीम […]
संवाददाता,भागलपुर. वैशाली में 26 अप्रैल से होने वाले अंतर जिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला टीम गुरुवार को घोषित कर दी गयी. अमर कुमार अहुजा ने बताया कि बालक टी में शुभम, रवि, निर्मल, महताब, गौतम, राहुल, राहुल, सोनू, विशाल है. रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रवि, चंदन, निरंजन व आकाश है. बालिका टीम में गुडि़या, पूजा, शालू, साहिना, दरखशां, अन्नपूर्णा, राजनंदनी है. रिजर्व के रूप में फरहत, फिरदौस, मनीषा, अशरफी, गौसिया है. टीम 25 अप्रैल को रवाना होगी.