संजय फिर हो सकते हैं विधान परिषद के उम्मीदवार

– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 15 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन – भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 14 मई को प्रदर्शनसंवाददाता,भागलपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की ओर से गुरुवार को जिला कार्यालय भीखनपुर में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी भागलपुर सह बांका स्थानीय निकाय विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी. चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:04 PM

– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 15 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन – भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 14 मई को प्रदर्शनसंवाददाता,भागलपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की ओर से गुरुवार को जिला कार्यालय भीखनपुर में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी भागलपुर सह बांका स्थानीय निकाय विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी. चुनाव के लिए पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार उम्मीदवार होंगे. इस पारित प्रस्ताव को पार्टी बिहार राज्य परिषद की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से 15 सदस्यों की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद मंडल, देव कुमार यादव, सुदामा प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद मंडल, महादेव मिश्र, डॉ सुधीर शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिकंदर यादव, सीताराम राय, निरंजन चौधरी, बीके गुप्ता, प्रभावती देवी, अशर्फी सिंह, उदय कांत झा सर्वसम्मति से चुने गये. पार्टी के कोषाध्यक्ष उदय कांत झा तथा अंकेक्षक कमेटी के लिए बीके गुप्ता, उपेंद्र साह और महादेव मिश्र चुने गये. इस दौरान बताया कि भाकपा का 22 वां पार्टी महाधिवेशन पांडीचेरी में हुआ, इसमें प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन अध्यादेश के खिलाफ संपूर्ण देश में जुझारू आंदोलन का आह्वान किया गया है. 14 मई को पटना में प्रतिरोध प्रदर्शन होगा, इसमें भागलपुर के पांच हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बैठक में पर्यवेक्षक विजय नारायण मिर, संजीत सुमन, वासुदेव पंडित, चंद्रशेखर मंडल, गणेश सिंह, रामदेव सिंह, तुंगनाथ तिवारी, लक्ष्मण मिश्र, नरेश मोहन चौधरी, परमानंद मंडल,गोपाल राय, हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version