एसएसपी विवेक कुमार से सीधी बात

प्रस्थान को लेकर अंतिम समय में मोहन भागवत का कार्यक्रम में क्यों बदलाव हुआ?हमलोगों के स्तर से इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. उन्हें किस ट्रेन से जाना था, यह तय उनके संगठन के स्तर से किया गया था. इसमें हमलोगों की कोई भूमिका नहीं है.विक्रमशिला एक्स से मोहन भागवत को जाना था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:04 AM

प्रस्थान को लेकर अंतिम समय में मोहन भागवत का कार्यक्रम में क्यों बदलाव हुआ?हमलोगों के स्तर से इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. उन्हें किस ट्रेन से जाना था, यह तय उनके संगठन के स्तर से किया गया था. इसमें हमलोगों की कोई भूमिका नहीं है.विक्रमशिला एक्स से मोहन भागवत को जाना था और गये अजमेर शरीफ एक्सप्रेस से ऐसा क्यों?यह उनलोगों की आतंरिक कोई व्यवस्था रही होगी. इस बारे में हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है.प्रस्थान कार्यक्रम में बदलाव के पीछे क्या खुफिया विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी किया गया था?ऐसा कोई अलर्ट खुफिया विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया था. वैसे मोहन भागवत को हाई सिक्योरिटी उपलब्ध करायी गयी थी. उनके साथ जेड प्लस श्रेणी है.ट्रेन में बदलाव के पीछे कोई सुरक्षा कारण है क्याऐसी बात नहीं है. अगर विक्रमशिला एक्सप्रेस से वे नहीं गये तो जाहिर है अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का टिकट पहले बना होगा. कार्यक्रम कुछ लंबा चल जाने के कारण शायद ट्रेन में बदलाव किया गया हो.

Next Article

Exit mobile version