हेड मास्टर ने की छात्रा की पिटाई
फोटो आशुतोष – मां ने इंसाफ के लिए डीआइजी व एसएसपी के यहां आवेदन दिया संवाददाता,भागलपुर ईशीपुर बाराहाट स्थित मध्य विद्यालय नावादा के हेड मास्टर योगेंद्र यादव पर छात्रा की पिटाई करने का आरोप है. छात्रा की मां छठिया देवी ने डीआइजी व एसएसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि 11 अप्रैल को […]
फोटो आशुतोष – मां ने इंसाफ के लिए डीआइजी व एसएसपी के यहां आवेदन दिया संवाददाता,भागलपुर ईशीपुर बाराहाट स्थित मध्य विद्यालय नावादा के हेड मास्टर योगेंद्र यादव पर छात्रा की पिटाई करने का आरोप है. छात्रा की मां छठिया देवी ने डीआइजी व एसएसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि 11 अप्रैल को विद्यालय में बेटी मध्याह्न भोजन करने के बाद पढ़ने बैठी थी. इस क्रम में दूसरे छात्र शोर मचा रहे थे, तभी हेड मास्टर वहां पहुंचे और बेटी की पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं बेटी के सिर को दीवार से टकरा दिया, इससे वह बेहोश हो गयी. घटना की शिकायत करने पर हेड मास्टर ने मां छठिया देवी से अभद्र व्यवहार किया. छठिया देवी ने बताया कि हेड मास्टर ने जाति सूचक लगा कर गाली गलौज किया. स्थानीय थाना में हेड मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गये, तो थानाध्यक्ष ने केस लेने से इनकार कर दिया. डांट-फटकार कर थाना से बाहर निकाल दिया. इस संबंध में हेड मास्टर के मोबाइल नंबर 9955924785 पर संपर्क करना चाहा,तो बंद बताया.