एटीएम को बनाया शौचालय
तसवीर सुरेंद्रवरीय संवाददाता,भागलपुर : माणिक सरकार चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम को कुछ लोगों ने शौचालय बना दिया है. गुरुवार की रात बूढ़ानाथ निवासी एसके सिंह जब एटीएम के अंदर पैसा निकालने गये तो बदबू से वह परेशान हो गये. जैसे ही उनकी नजर एटीएम के निचले भाग पर पड़ी, तो वहां शौच व एक […]
तसवीर सुरेंद्रवरीय संवाददाता,भागलपुर : माणिक सरकार चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम को कुछ लोगों ने शौचालय बना दिया है. गुरुवार की रात बूढ़ानाथ निवासी एसके सिंह जब एटीएम के अंदर पैसा निकालने गये तो बदबू से वह परेशान हो गये. जैसे ही उनकी नजर एटीएम के निचले भाग पर पड़ी, तो वहां शौच व एक पानी का बोतल रखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो माह पूर्व भी इस एटीएम में किसी ने शौच कर दिया था. इस एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक की ओर से सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी नहीं दी गयी है. इस स्थान पर कई वाहनों के शीशे तोड़ने व मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. आये दिन यहां देर शाम मारपीट व हंगामा होता है, लेकिन बैंक प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है.