माजा समझ कर पी लिया तेजाब
फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरमध्य विद्यालय ममलखा के शिक्षक गोपाल मंडल ने गुरुवार को अनजाने में माजा समझ तेजाब पी लिया. एक घूंट पीते ही गले में जलन शुरू हो गयी. इसकी खबर आसपास के लोगों में फैल गयी. पंचायत समिति सदस्य राम कुमार मंडल व उप मुखिया प्रपून प्रताप ने मायागंज अस्पताल में भरती […]
फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरमध्य विद्यालय ममलखा के शिक्षक गोपाल मंडल ने गुरुवार को अनजाने में माजा समझ तेजाब पी लिया. एक घूंट पीते ही गले में जलन शुरू हो गयी. इसकी खबर आसपास के लोगों में फैल गयी. पंचायत समिति सदस्य राम कुमार मंडल व उप मुखिया प्रपून प्रताप ने मायागंज अस्पताल में भरती कराया. गोपाल मंडल ने बताया दवा व स्लाइन चढ़ने के बाद स्थिति सामान्य हुई. शिक्षक ने बताया कि माजा की बोतल में रखे तेजाब को माजा समझ पी लिया. स्कूल में छुट्टी के दौरान यह घटना घटी. अपहरण का अफवाहभागलपुर. विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कंपनीबाग में गुरुवार को रात्रि योगेश मंडल के अपहरण की अफवाह उड़ी. पुलिस जैसे ही छानबीन के लिए निकली, उस दौरान खुद योगेश मंडल थाना पहुंच गया. थोड़ी देर बाद कंपनीबाग के ही प्रमोद मंडल भी थाना पर पहुंचा और अफवाह की बात कही. पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह मामला योगेश व प्रमोद के बीच जमीन विवाद का है, जिसमें योगेश मंडल की ही भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही थी. पुलिस ने बांड भरवा कर योगेश मंडल को देर रात छोड़ दिया.