डेंगू ने दी दस्तक, तीन मरीजों की हुई पुष्टि

सुल्तानगंज: सुल्तानगंज में डेंगू ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. डॉक्टर एस के महनसरिया ने बताया कि तीन दिनों में असरगंज के दो व गंगटी के एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें रंजीत कुमार व अजय नायक (असरगंज), डब्लू ओझा (गंगटी) शामिल हैं. डॉ महनसरिया ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 10:03 AM

सुल्तानगंज: सुल्तानगंज में डेंगू ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. डॉक्टर एस के महनसरिया ने बताया कि तीन दिनों में असरगंज के दो व गंगटी के एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

इनमें रंजीत कुमार व अजय नायक (असरगंज), डब्लू ओझा (गंगटी) शामिल हैं. डॉ महनसरिया ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version