रामपुरडीह में विष्णु महायज्ञ को लेकर कमेटी गठित
शाहकुंड. प्रखंड की रामपुरडीह चंडिका स्थान में 20 से 20 अप्रैल तक आयोजित 1008 विष्णु महायज्ञ के सफल संचालन को ले कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मिश्रा सचिव रघुनंदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष राधाकांत झा, उद्घोषक अरुण झा, अनितेश कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य सौरव आनंद, नाटो झा का चयन किया गया. मुख्य प्रवचनकर्ता […]
शाहकुंड. प्रखंड की रामपुरडीह चंडिका स्थान में 20 से 20 अप्रैल तक आयोजित 1008 विष्णु महायज्ञ के सफल संचालन को ले कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मिश्रा सचिव रघुनंदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष राधाकांत झा, उद्घोषक अरुण झा, अनितेश कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य सौरव आनंद, नाटो झा का चयन किया गया. मुख्य प्रवचनकर्ता बालयोगी कुमार, आशीष आनंद, रामकिंकर जी महाराज, संगीता सुमन है.वित्तरहित कर्मी हड़ताल परशाहकुंड. प्रखंड की इंटरस्तरीय बनारसी शर्मा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी अनुदान नहीं, वेतनमान की मांग को ले हड़ताल पर है. इस महाविद्यालय में भी ताले लटके पड़े हैं और पठन-पाठन ठप है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य माधव सिंह ने बताया कि संघ के आदेशानुसार तालाबंदी जारी है और महाविद्यालय में धरना शुरू किया जायेगा.नौवें दिन भी नियोजित शिक्षकों ने दिया धरनाशाहकुंड. नियोजित शिक्षकों ने शाहकुंड बीआरसी के पास धरना दिया. प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार शिक्षकों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे. मौके पर संकुल समन्वयक दिलीप कुमार, विश्व विजय सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, पप्पू साह, संगीता, स्वाति सहित अन्य मौजूद थे. फसल क्षति का आकलन करने का निर्देशशाहकुंड. प्रखंड के शिल्पी भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बैठक में समन्वयक रितेश कुमार, अफरोज, बबलू आदि मौजूद थे.