नक्सली छटकू मरांडी गिरफ्तार
जमुई. सीआरपीएफ व सीआइएटी दस्ता की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजों जंगल से नक्सली छटकू मरांंडी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता के सदस्य नरगंजों के रास्ते गुजरने वाला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने […]
जमुई. सीआरपीएफ व सीआइएटी दस्ता की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजों जंगल से नक्सली छटकू मरांंडी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता के सदस्य नरगंजों के रास्ते गुजरने वाला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर छटकू को धर दबौचा. हालांकि इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नक्सली से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.