कचहरिया गांव से निकली कलश शोभा यात्रा
कहलगांव. मोहनपुर गौघट्टा पंचायत के कचहरिया गांव स्थित भव्य शिव मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं व कन्याएं शामिल हुईं. गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कचहरिया, बुद्धुचक होते हुए टपुआ घाट पहुंची, जहां जल भर कर सभी वापस मंदिर परिसर पहुंचे. […]
कहलगांव. मोहनपुर गौघट्टा पंचायत के कचहरिया गांव स्थित भव्य शिव मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं व कन्याएं शामिल हुईं. गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कचहरिया, बुद्धुचक होते हुए टपुआ घाट पहुंची, जहां जल भर कर सभी वापस मंदिर परिसर पहुंचे. शिवमंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने किया. शिवलिंग पूजा व माता पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य श्री विजयानंद शास्त्री ने करायी. यहां सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व भंडारा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, विभीषण प्रसाद सिंह, प्रकाश सिंह, राम विलाश मंडल, रमेश कुमार राही, चंद्रहास मंडल, अंबिका प्रसाद मंडल, वासुदेव प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, रामदयाल सिंह, शंकर मंडल एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.