बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करने की कवायद शुरू
गोपालपुर. पिछले 20-25 वर्षों से बंद पड़े गोपालपुर प्रखंड के राजकीय नलकूपों को पुन: चालू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रखंड के सभी नलकूप बिजली व अन्य कमियों तथा ऑपरेटर के अभाव में बंद पड़े हैं. इस कारण किसानों को महंगे दर निजी डीजल पंप सेटों से खेतों की सिंचाई करना पड़ता […]
गोपालपुर. पिछले 20-25 वर्षों से बंद पड़े गोपालपुर प्रखंड के राजकीय नलकूपों को पुन: चालू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रखंड के सभी नलकूप बिजली व अन्य कमियों तथा ऑपरेटर के अभाव में बंद पड़े हैं. इस कारण किसानों को महंगे दर निजी डीजल पंप सेटों से खेतों की सिंचाई करना पड़ता था. समय पर पटवन नहीं करने के कारण फसल खराब हो जाती थी. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ईं सर्वेश कुमार चौधरी ने खराब व बंद पड़े राजकीय नलकूपों को देखने के बाद बताया कि निजी एजेंसी द्वारा सभी राजकीय नलकूपों में बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बाद नलकूपों को चालू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सब्सिडी लेकर किसान अपने खेतों में भी नलकूप लगवा सकते हैं.