आयन व आर्सेनिक युक्त पान ीसे बीमार हो रहे लोग

नारायणपुर. नारायणपुर के रेलवे स्टेशन व राजमार्ग 31 के बीच पानी में आयरन, आर्सेनिक व हेक्सावेलेंट क्रीमियम की मात्रा सर्वाधिक पायी गयी है. प्रयोगशाला में जल के नमूने की जांच के बाद प्रो अशोक झा ने पाया. जेपी कॉलेज उच्च विद्यालय नारायणपुर, भवानीपुर थाना के पास आयरन की इतनी मात्रा है कि आधे घंटे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

नारायणपुर. नारायणपुर के रेलवे स्टेशन व राजमार्ग 31 के बीच पानी में आयरन, आर्सेनिक व हेक्सावेलेंट क्रीमियम की मात्रा सर्वाधिक पायी गयी है. प्रयोगशाला में जल के नमूने की जांच के बाद प्रो अशोक झा ने पाया. जेपी कॉलेज उच्च विद्यालय नारायणपुर, भवानीपुर थाना के पास आयरन की इतनी मात्रा है कि आधे घंटे में ही पानी पीला हो जाता है. नारायणपुर व मधुरापुर गांव के साथ कई सरकारी संस्थान के सेवक के साथ विद्यालय व कॉलेज के छात्रों को यह पानी पीने से पेट की बीमारी जैसे- लीवर कैंसर, गैस्ट्रिक, अल्सर हो रही है. इस पानी से बाल्टी, कपड़ा, बरतन भी पीले हो जाते हैं. प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार यादव ने बताया कि इसका एक ही उपाय है कि चापानल के साथ फिल्टर लगवाया जाये. भाजपा नेता दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आर्सेनिक युक्त पानी पीने से लोग जौंडिस के शिकार हो रहे हैं. प्रो अशोक झा ने बताया कि नारायणपुर में आर्सेनिक की मात्रा लिमिट से बहुत अधिक पायी गयी है. बीडीओ अभिनव भारती ने बताया कि पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर इस समस्या के निदान का प्रयास किया जायेगा. पीएचसी प्रभारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि आर्सेनिक युक्त पानी पीने से कई प्रकार के असाध्य रोग होते हैं.

Next Article

Exit mobile version