अगले माह से होगी शहर की बहुमंजिली इमारतों की जांच
– नक्शा के लिए आये आवेदनों की होगी जांच, होगा स्थल निरीक्षणभागलपुर : नगर निगम मई में शहर की बहुमंजिली इमारतों की जांच करेगा. जांच में यह देखा जायेगा कि जो इमारत बनाये गये हैं वह इमारत निगम के मानक के अनुसार बने हैं या नहीं. अगर मानक के अनुसार बने हैं तो इमारत बनने […]
– नक्शा के लिए आये आवेदनों की होगी जांच, होगा स्थल निरीक्षणभागलपुर : नगर निगम मई में शहर की बहुमंजिली इमारतों की जांच करेगा. जांच में यह देखा जायेगा कि जो इमारत बनाये गये हैं वह इमारत निगम के मानक के अनुसार बने हैं या नहीं. अगर मानक के अनुसार बने हैं तो इमारत बनने के लिए नक्शा पास कराया गया है या नहीं. शहर में बने अपार्टमेंट की भी मापी होगी. यह देखा जायेगा कि वह अपार्टमेंट जिस जगह बना है, उस जगह पर बनना चाहिए या नहीं. अपार्टमेंट में बेसमेंट को भी देखा जायेगा. वहीं मई महीने से नक्शा पास कराने के लिए आये आवेदन की भी जांच होगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नक्शा की जांच के लिए वास्तुविद को भी रखा रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगले महीने से इमारत की जांच होगी. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि नक्शा जांच के बाद स्थल का भी निरीक्षण किया जायेगा.