सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा को लेकर शहर पहुंच रहे पूर्व डीजीपी अभ्यानंद
-विज्ञापन की खबरसंवाददाताभागलपुर : अभ्यानंद सुपर-30 प्रवेश परीक्षा को लेकर संचालक सह राज्य के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद शनिवार को भागलपुर में होंगे. रविवार को प्रवेश परीक्षा होनी है. चौहान कोचिंग सेंटर व चौहान पब्लिक स्कूल की ओर से शहर में परीक्षा आयोजित होगी. निदेशक संजय चौहान ने बताया कि बिहार में मगध सुपर-30, गया व […]
-विज्ञापन की खबरसंवाददाताभागलपुर : अभ्यानंद सुपर-30 प्रवेश परीक्षा को लेकर संचालक सह राज्य के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद शनिवार को भागलपुर में होंगे. रविवार को प्रवेश परीक्षा होनी है. चौहान कोचिंग सेंटर व चौहान पब्लिक स्कूल की ओर से शहर में परीक्षा आयोजित होगी. निदेशक संजय चौहान ने बताया कि बिहार में मगध सुपर-30, गया व अल्पसंख्यकों के लिए रहमानी सुपर-30, पटना के सफल संचालन से प्रोत्साहित अभ्यानंद सेवानिवृत्ति के बाद समाज के लिए अभ्यानंद सुपर-30 की शुरुआत कर रहे हैं. इसका संचालन केंद्र पटना होगा. प्रवेश परीक्षा पहली बार भागलपुर में हो रही है. अभ्यानंद यहां संस्थान के बच्चों का मार्गदर्शन भी करेंगे.चौहान कोचिंग सेंटर में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक व शाम चार से छह बजे तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे, जबकि चौहान पब्लिक स्कूल में दोपहर दो से तीन बजे तक वह बच्चों से मुखातिब होंगे.