डीटीओ, एमवीआइ कहलगांव में, नहीं शुरू हुआ अभियान
संवाददाता, भागलपुर डीटीओ, एमवीआइ के कहलगांव में रहने के कारण सड़क किनारे खड़ी गाडि़यों को जब्त कराने का अभियान शुक्रवार से शहर में शुरू नहीं हो सका. ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के लिए सारी तैयारी कर रखी थी. लेकिन ओवरलोड ट्रकों की धर-पकड़ में दोनों अधिकारियों के कहलगांव में रहने के कारण अभियान शुरू नहीं […]
संवाददाता, भागलपुर डीटीओ, एमवीआइ के कहलगांव में रहने के कारण सड़क किनारे खड़ी गाडि़यों को जब्त कराने का अभियान शुक्रवार से शहर में शुरू नहीं हो सका. ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के लिए सारी तैयारी कर रखी थी. लेकिन ओवरलोड ट्रकों की धर-पकड़ में दोनों अधिकारियों के कहलगांव में रहने के कारण अभियान शुरू नहीं हो सका. अभियान के लिए नयी तिथि की घोषणा अभी नहीं की गयी है. डीटीओ-एमवीआइ के अभियान में शामिल होने से वाहन को जब्त कर परिवहन विभाग ऑन द स्पॉट फाइन वसूलेगा.