शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग

बौंसी. जिला जदयू उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र ने सीओ को आवेदन देकर बौंसी को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि बौंसी में दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमित कर संकरा बना दिया गया है जिससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जाम में फंस जाने से स्कूली बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:04 AM

बौंसी. जिला जदयू उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र ने सीओ को आवेदन देकर बौंसी को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि बौंसी में दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमित कर संकरा बना दिया गया है जिससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जाम में फंस जाने से स्कूली बच्चे की स्थिति बहुत खराब हो जाती है. इसलिए बौंसी को अतिक्रमण से निजात दिलाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की समस्या ना हो. सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब अपने कर्मी को वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस देने का आदेश दिया है. साथ ही जदयू नेता ने प्रभात खबर को अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version