भाइयों के विवाद को सेना बहाली में फरजीवाड़े का दिया रूप
संवाददाता, भागलपुर सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी इलाके में दो भाइयों के आपसी विवाद को सेना बहाली में फरजीवाड़े का रूप दिया गया है. दरअसल, मुन्ना सिंह के खिलाफ उसके सहोदर भाई गोपाल सिंह ने हरिहरनाथ ओपी में केस दर्ज कराया था. दोनों भाइयों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है. सूत्रों के मुताबिक, गोपाल सिंह […]
संवाददाता, भागलपुर सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी इलाके में दो भाइयों के आपसी विवाद को सेना बहाली में फरजीवाड़े का रूप दिया गया है. दरअसल, मुन्ना सिंह के खिलाफ उसके सहोदर भाई गोपाल सिंह ने हरिहरनाथ ओपी में केस दर्ज कराया था. दोनों भाइयों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है. सूत्रों के मुताबिक, गोपाल सिंह के बेटे ने अपने चाचा मुन्ना को फंसाने के लिए सेना में बहाली के लिए एक अभ्यर्थी को पैसे लेकर उनके पास भेजा. कोलकाता के एक होटल में यह पैसे का लेन-देन हुआ था. इसी के बाद यह विवाद शुरू हुआ और मामले में हरिहर नाथ ओपी में केस दर्ज कराया गया. यह भी बताया जाता है कि विवाद के बाद मुन्ना सिंह अपने बच्चों के साथ भागलपुर में रहने लगे थे. गोपाल सिंह एक राजनीतिक दल भी जुड़े हुए हैं.