किसानों की समस्या को लेकर विधायक उपवास पर
बिहपुर : बेमौसम की बारिश से तबाह हुई फसलों से परेशानहाल किसानों के प्रति शासन प्रशासन पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सामने 24 घंटे का उपवास शुरू किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बेमौसम बारिश से बिहपुर, नारायणपुर व […]
बिहपुर : बेमौसम की बारिश से तबाह हुई फसलों से परेशानहाल किसानों के प्रति शासन प्रशासन पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सामने 24 घंटे का उपवास शुरू किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बेमौसम बारिश से बिहपुर, नारायणपुर व खरीक प्रखंडों में भी किसान कराह रहे हैं.
किसान आत्महत्या व आत्मदाह पर उतारू हैं. राज्य सरकार व जिला प्रशासन को भी फसलों की बरबादी नहीं दिख रही है. गेंहू, आम, लीची, तेलहन व दलहन की फसलें बरबाद हो गयी है. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की 80 से 90 फीसदी आबादी के आय का स्रोत खेती ही है.
उन्होंने कहा कि किसानों के ही वोट से जीतने वाले सांसद किसानों को ही सांप्रदायिक कह रहे हैं. अधिकारी कह रहे हैं कि फसल बरबाद नहीं हुई है और सांसद उनका समर्थन कर रहे हैं.
बीडीओ, सीओ व एसएचओ ने उपवास स्थल पर पहुंच कर विधायक का हालचाल लिया. उपवास में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवीन चौधरी, रामबहादुर सिंह, रूपेश कुमार, गोपाल चौधरी, राजपति पासवान, शंकर शर्मा के अलावा कार्यकर्ता व तीनों प्रखंडों के किसान शामिल थे. उपवास दोपहरण बाद करीब एक बजे शुरू हुआ.