वज्रपात से तीन की मौत

भागलपुर/सुलतानगंज : मौसम की मार अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव के किसानों पर भारी पड़ी. बारिश में बरबाद गेहूं की फसल काटने खेत गये दो किसानों की ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि पांच किसान झुलस गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. वहीं सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के नवटोलिया निवासी सुभाष यादव के पुत्र दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:27 AM
भागलपुर/सुलतानगंज : मौसम की मार अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव के किसानों पर भारी पड़ी. बारिश में बरबाद गेहूं की फसल काटने खेत गये दो किसानों की ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि पांच किसान झुलस गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है.
वहीं सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के नवटोलिया निवासी सुभाष यादव के पुत्र दिनेश कुमार की शुक्रवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने के बाद उसे परिजन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गांव में है मातम : श्रीरामपुर गांव में मरने वाले प्रभाष यादव उर्फ कोशो (45) और संजय यादव (35) रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. घायल पांच किसानों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है. बारिश के कारण मृतक समेत अन्य घायलों के खेतों में लगी गेहूं की फसल बरबाद हो चुकी है. इस सदमे से किसान अभी उबर भी नहीं पाये थे कि दो किसानों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. घायल किसानों में गोपाल यादव, मुकुल यादव, कन्हाई यादव, अंगद यादव, अकाली यादव शामिल हैं.
परिजन अस्पताल में करने लगे हंगामा
श्रीरामपुर के ग्रामीणों ने बताया कि प्रभाष, संजय समेत गांव के कई किसान अपने-अपने खेतों में गेहूं की बरबाद फसल को काट कर हटा रहे थे. इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए सारे किसान खेत से भाग कर एक नीम के पेड़ के नीचे चले गये. इसी दौरान पेड़ पर ठनका गिरा और उसके नीचे सारे किसान झुलस कर मूर्छित हो गये.
गंभीर रूप से झुलसे प्रभाष और संजय को ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही बरारी थानेदार केके अकेला, अकबरनगर थानेदार वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चक्रपाणि हिमांशु अस्पताल पहुंचे. परिजन दोनों शव का तुरंत पोस्टमार्टम कराना चाह रहे थे,
लेकिन शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम होना संभव नहीं था. इस कारण परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस पर बरारी थानेदार ने डीएम को पत्र लिख कर पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया. इसके बाद देर शाम दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version