शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
लखीसराय. तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के सत्र 14 स्नातक खंड के पार्ट-3 ऑनर्स के परीक्षार्थियों का जिले के दो केंद्र केएसएस कॉलेज एवं बीएनएम कॉलेज बड़हिया में कला संकाय के ग्रुप ए एवं सी की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में ग्रुप ए के परीक्षार्थियों ने इतिहास विषय की परीक्षा 10 से अपराहृन 1 बजे […]
लखीसराय. तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के सत्र 14 स्नातक खंड के पार्ट-3 ऑनर्स के परीक्षार्थियों का जिले के दो केंद्र केएसएस कॉलेज एवं बीएनएम कॉलेज बड़हिया में कला संकाय के ग्रुप ए एवं सी की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में ग्रुप ए के परीक्षार्थियों ने इतिहास विषय की परीक्षा 10 से अपराहृन 1 बजे तक दी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप सी के परीक्षार्थियों ने 2 बजे से 5 बजे तक अर्थशास्त्र, कॉमर्स एवं अंगरेजी, हिंदी, संस्कृत, मनोविज्ञान की परीक्षा दी. बीएनएम कॉलेज में प्रथम पाली में 304 एवं द्वितीय पाली में 750 तथा केएसएस कॉलेज में प्रथम पाली में 524 तथा द्वितीय पाली में 345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. हालांकि दोनों केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती नहीं थी. केंद्राधीक्षक कौशल किशोर एवं डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.