महापरीक्षा का बहिष्कार करेंगे हड़ताली शिक्षक

कहलगांव. विद्यालय के नियमित शिक्षक हड़ताली नियोजित शिक्षकों को बरगला रहे हैं. सरकार बार-बार धमकी देगी, लेकिन हमें डरना नहीं है. हम स्कूल तब जायेंगे, जब वेतनमान मिलेगा. ये बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहीं. लगभग 500 की संख्या में धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकों से आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:04 PM

कहलगांव. विद्यालय के नियमित शिक्षक हड़ताली नियोजित शिक्षकों को बरगला रहे हैं. सरकार बार-बार धमकी देगी, लेकिन हमें डरना नहीं है. हम स्कूल तब जायेंगे, जब वेतनमान मिलेगा. ये बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहीं. लगभग 500 की संख्या में धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकों से आह्वान किया कि रविवार को आयोजित महापरीक्षा का बहिष्कार करें तथा 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण करें. जानीडीह पंचायत के समाजसेवी उदय भारती ने भी शिक्षकों के समर्थन में अपने उद्गार व्यक्त किये. धरना में गोराडीह, पीरपैंती, सन्हौला के प्रखंड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए. कहलगांव की ओर से कृत्यानंद मधुकर, राजीव कुमार, बमबम झा, मीना, सरिता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे. धरना का नेतृत्व दीपनारायण यादव कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version