नारायणपुर को मिले अनुमंडल का दर्जा
नारायणपुर. सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम में नारायणपुर के सुदामा साह, महेशचंद्र मंडल, अशोक सिंह, जर्मनी मिश्र, ईशो यादव, कंुदन यादव, कन्हैया मिश्र, प्रीतम मिश्र, मुखिया नरेंद्र यादव, शैलेश झा, अमरनाथ मिश्र ने नारायणपुर को अनुमंडल बनाने में सहयोग करने की मांग की है. सांसद से आग्रह किया कि नवगछिया को जिला का पूर्ण दर्जा मिलता […]
नारायणपुर. सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम में नारायणपुर के सुदामा साह, महेशचंद्र मंडल, अशोक सिंह, जर्मनी मिश्र, ईशो यादव, कंुदन यादव, कन्हैया मिश्र, प्रीतम मिश्र, मुखिया नरेंद्र यादव, शैलेश झा, अमरनाथ मिश्र ने नारायणपुर को अनुमंडल बनाने में सहयोग करने की मांग की है. सांसद से आग्रह किया कि नवगछिया को जिला का पूर्ण दर्जा मिलता है तो नारायणपुर को अनुमंडल बनाने में सहयोग करें न कि बिहपुर को. मौके पर शैलेश झा, कैलाश यादव, बशीर खान, अच्छेलाल शर्मा, केदार शर्मा, मणिकांत चौधरी, गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे. रंगेहाथ चोर पकड़ाया नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार के पंकज साह के गोदाम से चार बोरा चावल चुरा कर नारायणपुर में बेचते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष एके आजाद ने मथुरापुर निवासी संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.