युवक की पीट-पीट कर हत्या
गंगटा सहायक थाना के रहिपुरा गांव की घटनाजमीनी विवाद में दिया वारदात को अंजाममुकेश व मुन्ना पंडित को बनाया गया नामजद अभियुक्त प्रतिनिधि, टेटियाबंबर गंगटा सहायक थाना क्षेत्र के रहिपुरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में […]
गंगटा सहायक थाना के रहिपुरा गांव की घटनाजमीनी विवाद में दिया वारदात को अंजाममुकेश व मुन्ना पंडित को बनाया गया नामजद अभियुक्त प्रतिनिधि, टेटियाबंबर गंगटा सहायक थाना क्षेत्र के रहिपुरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. बहस के बाद हुई मारपीटदयानंद पंडित के पुत्र पप्पू पंडित व गांव के मुकेश पंडित व मुन्ना पंडित के बीच जमीन विवाद चल रहा था. शनिवार को पप्पू व मुकेश के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई और फिर मुकेश व मुन्ना ने पप्पू की जम कर पिटाई कर दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गंगटा सहायक थाना प्रभारी रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां विमला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मुकेश पंडित व मुन्ना पंडित को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.