सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दें

फोटो आशुतोष : – डीइओ कार्यालय परिसर में नियोजित शिक्षकों का धरना संवाददाता भागलपुर : नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतनमान मिले. इसे लेकर शनिवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से डीइओ परिसर में धरना दिया. धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

फोटो आशुतोष : – डीइओ कार्यालय परिसर में नियोजित शिक्षकों का धरना संवाददाता भागलपुर : नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतनमान मिले. इसे लेकर शनिवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से डीइओ परिसर में धरना दिया. धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. अपने मांगों का प्रतिवेदन डीइओ को सौंपा. इस मौके पर संगठन के राज्य अध्यक्ष अशर्फी सिंह ने कहा कि सरकार जब तक शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा नहीं करती, नियोजित शिक्षकों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि संगठन की अपील पर 21 अप्रैल को पटना में अनशन कार्यक्रम होगा. एक मई को समाहरणालय से शाम में कैंडिल मार्च सरकार के खिलाफ निकाला जायेगा. धरना में मृत्युंजय कुमार, ओज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मुकुल रंजन, मणि प्रसाद यादव, मुनी लाल राम, मो मेराजउद्दीन, सत्य नारायण यादव, सुरेश पासवान, भूपाल कापरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version