डिप्टी रजिस्ट्रार के घर चोरी का जोड़
फिंगर प्रिंट लेने पहुंचे इंस्पेक्टर केपी सिंहवैज्ञानिक अनुसंधान में दक्ष तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह एसएसपी के निर्देश पर घटनास्थल पर गये. वहां अलमीरा, दरवाजे आदि पर केमिकल डाल कर इंस्पेक्टर ने चोरों का फिंगर प्रिंट लिया. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इसमें चोरों के बारे में सुराग मिल सकता है. कहां थे गहने, चोरों […]
फिंगर प्रिंट लेने पहुंचे इंस्पेक्टर केपी सिंहवैज्ञानिक अनुसंधान में दक्ष तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह एसएसपी के निर्देश पर घटनास्थल पर गये. वहां अलमीरा, दरवाजे आदि पर केमिकल डाल कर इंस्पेक्टर ने चोरों का फिंगर प्रिंट लिया. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इसमें चोरों के बारे में सुराग मिल सकता है. कहां थे गहने, चोरों को थी जानकारीघर में सोने-चांदी के गहने कहां और किस अलमारी में थे, इसकी जानकारी चोरों को थी. घर में दो अलमारी थी. लेकिन चोरों ने एक अलमारी को छुआ तक नहीं और दूसरी अलमारी, जिसमें गहने थे, उसे तोड़ कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने बताया कि चोरी में वैसे लोगों की भूमिका है, जिनका घर में आना-जाना लगा रहता है. क्योंकि किस अलमारी में गहने थे, यह चोरों को कैसे पता चला. जाहिर है किसी ने रेकी कर चोरों तक यह सूचना पहुंचायी होगी.