दिन भर लगा रहा तांता,हर ओर से आ रही थी आवाज

-मुझे तो वाटर कूलर, मुझे मोबाइल, तो मुझे मिला ब्रांडेड बॉडी स्प्रे-तीखी धूप में भी उपहार लेने के लिए उत्साह नहीं हुआ कम फोटो नंबर : मनोज जी एवं आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर शनिवार को प्रभात खबर नववर्ष धमाका उपहार योजना के तहत सभी सेंटरों पर स्क्रैच करने वालों का तांता लगा रहा. निश्चित उपहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

-मुझे तो वाटर कूलर, मुझे मोबाइल, तो मुझे मिला ब्रांडेड बॉडी स्प्रे-तीखी धूप में भी उपहार लेने के लिए उत्साह नहीं हुआ कम फोटो नंबर : मनोज जी एवं आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर शनिवार को प्रभात खबर नववर्ष धमाका उपहार योजना के तहत सभी सेंटरों पर स्क्रैच करने वालों का तांता लगा रहा. निश्चित उपहार योजना होने के कारण प्रभात खबर के सभी पाठक इस योजना में हिस्सा लेने आ रहे थे. पाठकों की सुविधाओं का ख्याल करते हुए शहर के विभिन्न हिस्से नाथनगर, अलीगंज, तिलकामांझी एवं आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय परिसर में उपहार का वितरण किया जा रहा था. तीखे धूप के बावजूद उपहार पाने वाले की दिनभर लंबी कतारें लगी रही. एक दिन में ही चार स्थानों पर उपहार वितरण कराने पर भी कतारें छोटी होते नहीं दिख रही थी. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा भी कतारों में शांतिपूर्वक कूपन स्क्रैच करने का इंतजार कर रहे थे और अपने उपहार के लिए बारी-बारी से स्क्रैच कर रहे थे. स्क्रैच करने के बाद हर ओर यही आवाज आ रही थी कि मुझे कूलर, मुझे मोबाइल, मुझे वैक्यूम क्लीनर, मुझे वाटर जार, मुझे हैंड ब्लेंडर, इलेक्ट्रिक केटली, सेंडविच मेकर, मुझे टोस्टर, मुझे आकर्षक व ब्रांडेड बालटी उपहार मिला. कई नौकरी-पेशा वाले भी लंच टाइम में, कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ प्रभात खबर के उपहार योजना का लाभ लेने पहुंच रहे थे. कुल मिला कर हरेक वर्ग के लोग इस योजना में शामिल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर दिनभर सभी उपहार सेंटरों पर लोगों की भीड़ लगी रही. उपहार के लिए शहर ही नहीं बल्कि सुदूर गांव के लोग भी आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version