एसएमएस स्कूल में सेमिनार का आयोजन
फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : विज्ञान और गणित के लिए नवीनतम व समकालीन शिक्षण पद्धति पर शनिवार को एसएमएस मिशन साइंस स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटना से आये डॉ पंकज कुमार व हैदराबाद से आये एसके सिंह ने छात्रों को समकालीन शिक्षण पद्धति के बारे में विस्तार से […]
फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : विज्ञान और गणित के लिए नवीनतम व समकालीन शिक्षण पद्धति पर शनिवार को एसएमएस मिशन साइंस स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटना से आये डॉ पंकज कुमार व हैदराबाद से आये एसके सिंह ने छात्रों को समकालीन शिक्षण पद्धति के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल के प्राचार्य केके सिंह व चौहान स्कूल के अध्यक्ष संजय चौहान ने सेमिनार के विषय प्रवेश के उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान व गणित के शिक्षक और छात्र -छात्राएं मौजूद थे. आरफीन खबर – 102दोहराया