आरडीडी ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण
कहलगांव. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडी) डॉ सुधीर कुमार महतो ने शनिवार को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने लेवर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, शल्य कक्ष का निरीक्षण किया और अभिलेखों का अवलोकन किया. लेवर रूम की साफ-सफाई पर संतोष जताया. ऑपरेशन थियेटर में सुधार करने को कहा. इमरजेंसी रजिस्टर दवा की समीक्षा की. अस्पताल […]
कहलगांव. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडी) डॉ सुधीर कुमार महतो ने शनिवार को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने लेवर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, शल्य कक्ष का निरीक्षण किया और अभिलेखों का अवलोकन किया. लेवर रूम की साफ-सफाई पर संतोष जताया. ऑपरेशन थियेटर में सुधार करने को कहा. इमरजेंसी रजिस्टर दवा की समीक्षा की. अस्पताल उपाधीक्षक से उपलब्ध बेड, गद्दा, बेडशीट, तकिया, मच्छरदानी आदि की जानकारी ली. श्री महतो ने बताया कि पूर्व के निरीक्षण के दौरान जो स्थिति थी, उसमें कुछ सुधार हुआ है. अभी सुधार की काफी आवश्यकता है. अस्पताल के स्टोर कीपर दीपक लाल अनुपस्थित रहने के कारण स्टोर को नहीं देख पाये. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों का उन्होंने वेतन रोकने और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक पीसी सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ विरेंद्र सिंह, मैनेजर संजीव कुमार चौधरी, डॉ राजेंद प्रसाद, डॉ पूनम मिश्रा, डॉ पुष्प सुधा, डॉ अजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.